Wednesday, August 7, 2013

तुम्हारे वास्ते रोना मुझे अच्छा लगे क्यूँ

तुम्हारे वास्ते रोना मुझे अच्छा लगे क्यूँ
तुम्हे खोना ज़ियादा की तवक्को सा लगे क्यूँ

यक़ीं मुझको तो है मैं पार कर जाऊंगा दरिया
तू ही जाने तुझे मेरा घडा कच्चा लगे क्यूँ

भले होती है तीखी धार बातों में तुम्हारी
मगर हर दर्द अब दिल को मेरे मीठा लगे क्यूँ

तेरी सीरत से होते हैं अयाँ किरदार कितने
मगर सूरत से तू अब भी मुझे बच्चा लगे क्यूँ

तक़ीया* है मगर वाज़िब सवाल आता है मन में
हर इक सिक्का मुझे अपना ही अब खोटा लगे क्यूँ

खुशी में साथ दिखती है रफीक़ों की ज़माअत
मगर वक़्ते मुसीबत तू मुझे तनहा लगे क्यूँ

तेरी आँखों से जब आँसू छलकते देखता हूँ
समंदर से निकलता सा कोई दरिया लगे क्यूँ

*वह बात जो सच हो पर कहने का मन न करे

No comments:

Post a Comment