Wednesday, August 15, 2012

पढो प्रबत्ते सीता राम

पढो प्रबत्ते सीता राम

रघुपति राघव राजा राम


पिजरा तेरा खोल दिया है
उड़ जा उड़ जा बोल दिया है
शक्ति-हीन हैं पंख तुम्हारे
आते  नहीं तुम्हारे काम

पढो प्रबत्ते सीता राम
रघुपति राघव राजा राम

अंग्रेजों  से जान बची तो
अब अपनों के हुए गुलाम
जिन्हें गुलामी ही भाती है
होता उनका ये अंजाम

पढो प्रबत्ते सीता राम
रघुपति राघव राजा राम

झंडा  आज उठाएंगे हम
घूम घूम लहरायेंगे हम
भाषण देंगे रटे रटाये
लेंगे  गांधी जी का नाम

पढो प्रबत्ते सीता राम
रघुपति राघव राजा राम

कोमल  मन में नहीं विकार
करता है तुमको स्वीकार
जिसने गाँधी टोपी पहनी
बापू होगा उसका नाम

पढो प्रबत्ते सीता राम
रघुपति राघव राजा राम

स्वतंत्रता  दिवस की बधाई तो ले ही लीजिये
शेष धर तिवारी १५ अगस्त २०१२

No comments:

Post a Comment