Thursday, January 13, 2011

कब्रों में मुर्दे कहते हैं

आँखों में सपने बसते हैं
आँसू भी हंसने लगते हैं

कितना है आराम यहाँ पर
कब्रों में मुर्दे कहते हैं

जिंदा रहने की कोशिश में
हम जाने कितना मरते हैं

दुनिया रहने क़े नाकाबिल
फिर भी तजने से डरते हैं

फ़र्ज़ निभाना मुश्किल इतना
इक दूजे का मुह तकते हैं

उसने तो इंसान बनाया
हम हिन्दू मुस्लिम बनते हैं

मिट्टी क़े घर होते जिनके
उनके घर ईश्वर रहते हैं

पी कर दूध ज़हर उगले जो
उसको ही बिषधर कहते हैं

No comments:

Post a Comment