आता है मुझे साँपों के फन को कुचलना
बिच्छू के जहर बुझे डंक , सीधा करना
पिलाना है ज़हर, तो मेरे दूध में मिला
बन के मेरा दोस्त, अपने हाथों से पिला
दोस्ती को तेरी, इबादत समझता हूँ
शालीनता को अपनी, ताक़त सझता हूँ
शालीनता को गर तू कमजोरी समझेगा
धोखे में रह के, अपनी ही मौत मरेगा
No comments:
Post a Comment