दो सलाई शाल बुनती जा रही थीं
एक फंदा दुसरे पर डालती थी
दूसरा फंदा गले पर खा रही थी
एक बोली ये बता मेरी सखी
कब तलक हम यूँ गले मिलते रहेंगे
दूसरी का था जवाब, हौले से
जब तलक ये ऊन के गोले रहेंगे
हम तो कर पाएंगे पूरा काम अपना
एक दूजे से गले मिल कर ही बहना
हम कोई इन्सान हैं जो सोचें खुद की
हमें तो हर हाल में है शाल बुनना
एक फंदा दुसरे पर डालती थी
दूसरा फंदा गले पर खा रही थी
एक बोली ये बता मेरी सखी
कब तलक हम यूँ गले मिलते रहेंगे
दूसरी का था जवाब, हौले से
जब तलक ये ऊन के गोले रहेंगे
हम तो कर पाएंगे पूरा काम अपना
एक दूजे से गले मिल कर ही बहना
हम कोई इन्सान हैं जो सोचें खुद की
हमें तो हर हाल में है शाल बुनना
No comments:
Post a Comment