आज फिर अंतःकरण से रार कर लूं
और थोड़ी देर तक मनुहार कर लूं
शब्द जिह्वा पर किये हैं मौन धारण
दे सहज वाणी उन्हें साकार कर लूं
और थोड़ी देर तक ठहरो बटोही
जो तुम्हे भाये वही श्रृंगार कर लूं
हर परिस्थिति में रहा मैं सत्य पथ पर
इस अपाहिज झूंठ का प्रतिकार कर लूं
मत परोसो अब मुझे सपने सलोने
मैं किसी से तो उचित व्यवहार कर लूं
सोचता हूँ, और सह सकता नही तो
आख़िरी आगोश को स्वीकार कर लूं
सच हताशा में स्वयम से कह रहा है
झूठ का मैं भी न क्यूँ व्यापार कर लूं
कुछ सुलगते कुछ सिसकते शब्द पीकर
मौन को मैं क्यूँ न अंगीकार कर लूं
सृष्टि की परिकल्पना में है सुनिश्चित
अंत के आरम्भ का आधार कर लूं
और थोड़ी देर तक मनुहार कर लूं
शब्द जिह्वा पर किये हैं मौन धारण
दे सहज वाणी उन्हें साकार कर लूं
और थोड़ी देर तक ठहरो बटोही
जो तुम्हे भाये वही श्रृंगार कर लूं
हर परिस्थिति में रहा मैं सत्य पथ पर
इस अपाहिज झूंठ का प्रतिकार कर लूं
मत परोसो अब मुझे सपने सलोने
मैं किसी से तो उचित व्यवहार कर लूं
सोचता हूँ, और सह सकता नही तो
आख़िरी आगोश को स्वीकार कर लूं
सच हताशा में स्वयम से कह रहा है
झूठ का मैं भी न क्यूँ व्यापार कर लूं
कुछ सुलगते कुछ सिसकते शब्द पीकर
मौन को मैं क्यूँ न अंगीकार कर लूं
सृष्टि की परिकल्पना में है सुनिश्चित
अंत के आरम्भ का आधार कर लूं
No comments:
Post a Comment