चलेगा जब अकेले कारवाँ बनकर बशर अपना
बनेगा खुद ही आसां ज़िंदगी का हर सफर अपना
अना की जंग में तो हार कर भी जीत होती है
बना लो हार कर इक दूसरे को हमसफर अपना
ग़मों की इंतिहा खुशियों की आमद का इशारा है
सुना है जह्र ही अब खत्म करता है असर अपना
भरोसा तोड़ सकता है वही जिसपर भरोसा हो
बना कर देखते हैं दुश्मनों को मो'तबर अपना
चलो हम बेज़मीरी की कोई टकसाल ढूँढें अब
अना की रेज़गारी से नही होता बसर अपना
कहा करता है जाने क्या, समंदर काँप जाता है
नुमूं होकर जो उसपर हक़ जताता है क़मर अपना
न शख्सीयत है ज़ाहिर और न फितरत ही अयाँ अपनी
"के लम्हा लम्हा बदला है यहाँ ज़ौके नज़र अपना "
बनेगा खुद ही आसां ज़िंदगी का हर सफर अपना
अना की जंग में तो हार कर भी जीत होती है
बना लो हार कर इक दूसरे को हमसफर अपना
ग़मों की इंतिहा खुशियों की आमद का इशारा है
सुना है जह्र ही अब खत्म करता है असर अपना
भरोसा तोड़ सकता है वही जिसपर भरोसा हो
बना कर देखते हैं दुश्मनों को मो'तबर अपना
चलो हम बेज़मीरी की कोई टकसाल ढूँढें अब
अना की रेज़गारी से नही होता बसर अपना
कहा करता है जाने क्या, समंदर काँप जाता है
नुमूं होकर जो उसपर हक़ जताता है क़मर अपना
न शख्सीयत है ज़ाहिर और न फितरत ही अयाँ अपनी
"के लम्हा लम्हा बदला है यहाँ ज़ौके नज़र अपना "
बढ़िया ग़ज़ल है तिवारी जी, मतला तो कातिलाना है कमाल का है , भाई वाह वाह वाह
ReplyDelete