रोशनी के नाम पर मुझको अँधेरा दे दिया
खो गयी पहचान मेरी वो सबेरा दे दिया
कौल में था आशियाँ उसने निभाया ही नहीं
दर बदर करके मेरी किस्मत को फेरा दे दिया
हम जहां आबाद हैं वो है निशानी बाप की
वो समझता है हमें साँपों का डेरा दे दिया
तूने मेरी आँख में बेसाख्ता आंसू दिए
मैंने भी आँखों में तेरी अक्स तेरा दे दिया
देख तू अपने को अपनी ही नज़र से सुब्हो शाम
ठोंक ले तूं पीठ अपनी, हाँथ मेंरा दे दिया
शेष धर तिवारी
खो गयी पहचान मेरी वो सबेरा दे दिया
कौल में था आशियाँ उसने निभाया ही नहीं
दर बदर करके मेरी किस्मत को फेरा दे दिया
हम जहां आबाद हैं वो है निशानी बाप की
वो समझता है हमें साँपों का डेरा दे दिया
तूने मेरी आँख में बेसाख्ता आंसू दिए
मैंने भी आँखों में तेरी अक्स तेरा दे दिया
देख तू अपने को अपनी ही नज़र से सुब्हो शाम
ठोंक ले तूं पीठ अपनी, हाँथ मेंरा दे दिया
शेष धर तिवारी
No comments:
Post a Comment