Wednesday, July 6, 2011

यूँ तो मैं हँसता रहा सबसे गले मिलता रहा




यूँ तो मैं हँसता रहा सबसे गले मिलता रहा
पर हकीकत को मेरा चेहरा बयां करता रहा

लाख कर लीं कोशिशें मंजिल नहीं मिलती मुझे
दूसरों के वास्ते मैं रास्ता बनता रहा

मैं रहा ग़मगीन वो भी चुप रहा गम में मेरे
खामुशी ही खामुशी थी रास्ता कटता रहा

मिल गया हमदर्द कोई अश्क थे जो कैदे चश्म
कर के मैं आज़ाद उनको हाले दिल कहता रहा

जो तेरे अपने हैं उनके वास्ते रो कर तो देख
रात मैं रो कर मजे से दर्दे दिल सहता रहा

No comments:

Post a Comment