अन्धे को चंदा तारों से क्या लेना
ताजमहल की मीनारों से क्या लेना
मजबूरी में काँटों को सह लेते हैं
वरना फूलों को खारों से क्या लेना
लिखता हूँ मैं आग जरूरत पर वरना
इक शायर को अंगारों से क्या लेना
माँ की सेवा से ज़न्नत मिलती है जब
मंदिर मस्ज़िद गुरुद्वारों से क्या लेना
जिसने ढाई अक्षर पढ़ना सीख लिया
उसको नफरत के नारों से क्या लेना
जुगनू तो चमकेगा, उसकी फितरत है
उसको फैले अंधियारों से क्या लेना
चूड़ी कंगन के जो दुश्मन हैं उनको
पाजेबों की झंकारों से क्या लेना
नफरत के शोलों में जो खुशियाँ ढूँढें
उनको रोते परिवारों से क्या लेना
No comments:
Post a Comment