Sunday, November 27, 2011

गुलों को खूं बहाना आ गया है

गुलों को खूं बहाना आ गया है
खुदा! कैसा ज़माना आ गया है

उन्हें गुस्सा दिखाना आ गया है
हमें भी मुस्कराना आ गया है

करेंगे प्यार अब हम भी किसीसे
हमें भी दिल दुखाना आ गया है

हँसी खुलकर दिखेगी अब हसीं की
हमें आंसू छुपाना आ गया है

पिटे जब खुद किसीसे, याद उनको
अहिंसा का फ़साना आ गया है

2 comments:

  1. करेंगे प्यार अब हम भी किसीसे
    हमें भी दिल दुखाना आ गया है
    waaaaaaaaaaaaah !

    ReplyDelete