Saturday, May 21, 2011

आसमां में छेंद करके देख लूं उस पार मैं

आसमां में छेंद करके देख लूं उस पार मैं
इस नियति को क्यों बिना जाने करूँ स्वीकार मैं

रात बाकी है अभी उसको मनाने के लिए
जीत की उम्मीद है तो मान लूं क्यूँ हार मैं


बाप बनकर आज मैं सोचूंगा बेटी की व्यथा      

बन भगीरथ करूँगा गंगा का अब उद्धार मैं 

एक बादल सामने हो, ताप सूरज का घटे 
मेघ दुःख के हैं घिरे तो क्यों रहूँ बेजार मैं

मौत की चादर पे मुझको नींद भी आती नहीं
ज़िंदगी की लाश पे रोया किया हर बार मैं

No comments:

Post a Comment