कभी किसी कि हंसी का सबब बनो तो सही
उसे भली जो लगे बात वो कहो तो सही
हमारे गाँव के रस्ते शहर की ओर चले
शहर के लोगों कभी रुख इधर करो तो सही
अदब का नाम नहीं लूँ यही मुनासिब है
ग़ज़ल में दम तो है दुष्यंत को पढ़ो तो सही
हमें नहीं है पता काफिया रदीफ बहर
हमारे दिल की ये आवाज़ है सुनो तो सही
चलेगी सांस, तेरा ज़िक्र तक नहीं होगा
भरी जवानी में दुष्यंत सा मरो तो सही
उसे भली जो लगे बात वो कहो तो सही
हमारे गाँव के रस्ते शहर की ओर चले
शहर के लोगों कभी रुख इधर करो तो सही
ग़ज़ल में दम तो है दुष्यंत को पढ़ो तो सही
हमें नहीं है पता काफिया रदीफ बहर
हमारे दिल की ये आवाज़ है सुनो तो सही
चलेगी सांस, तेरा ज़िक्र तक नहीं होगा
भरी जवानी में दुष्यंत सा मरो तो सही
No comments:
Post a Comment